¡Sorpréndeme!

Delhi: छात्रों का आरोप -खाली करो Mukherjee Nagar, सुना दिया गया है फरमान | Quint Hindi

2019-12-25 855 Dailymotion

ये सहमे हुए और उलझन में पड़े हुए छात्र दिल्ली के मुखर्जी नगर के हैं. वो मुखर्जी नगर, जिसे बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक समेत देशभर से यूपीएससी की तैयारी करने आए छात्रों का गढ़ माना जाता है. इन छात्रों का आरोप है कि कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने इन्हें हॉस्टल-पीजी-रूम खाली कर कुछ समय के लिए घर जाने के लिए कह दिया है.